ग्रामीणों का आरोप : पंचायत सरपंच-सचिव डाल रहे मजदूरों के हक के पैसों पर डाका

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

कांग्रेस नेता के नेतृत्व में SDM को सौंपा ज्ञापन

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पंचायत में मजदूरी की राशि काटकर दिये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता नरेश मोहरे के नेतृत्व में एक सैकड़ा महिला, पुरूष और ग्रामीणों ने एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की। शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि धुड़िया नई पंचायत में सकल के खेत में चेकडेम निर्माण कार्य में पंचायत द्वारा मजदूरी पर लगाया था। जिसकी शासकीय दर 243 रूपये है, जो कि मजदूरों के खाते में 144 रूपये के हिसाब से डाली गई। पूर्व में भी करवाये गये निर्माण कार्यो में पंचायत ने इसी तरह खाते में राशि का कम भुगतान किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच-सचिव और इंजीनियर मिलकर मजदूरों के मेहनत की राशि हड़प रहे है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि जिम्मेदार निर्माण कार्यो की मॉनीटरिंग नहीं करते है। जिससे निर्माण कार्यो में भी धांधली की जा रही है।

Read Also : Betul Samachar – तुषा धाड़से का असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए चयन

गौरतबल रहे कि सरकार ग्रामीणों को पंचायत के माध्यम से गांव में ही मजदूरी देकर पलायन और उनके आर्थिक स्तर पर ऊंचा उठाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पंचायतों में मजदूरों के हक पर डका डाला जा रहा है। जिससे ग्रामीणेां में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीण कला, योगिता, पूनम, ममता, उषा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा जो निर्माण किये गये है, वह भी लापरवाही पूर्वक हुए है। कई निर्माण कार्य चंद सालों में ही खराब हो गये। दूसरी तरफ मजदूरों का भी पंचायत सरपंच, सचिव और इंजीनियर मिलकर आर्थिक शोषण कर रहे है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच और कार्रवाही किये जाने की मांग की है।

Leave a Comment