Betul Samachar – तुषा धाड़से का असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए चयन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ब्लाक के बांसनेरकला में रहने वाली तुषा धाड़से का चयन पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए हआ है। तुषा ने अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई है। तुषा के पिता दिनेश बाबराूव धाडसे का कुछ वर्ष पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। उनकी माता अर्चना धाड़से ने तुषा का लालन-पालन किया। वैसे तुषा पढ़ाई में बेहद तेज है। 10वीं में 98 प्रतिशत और 12वीं में 82 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण की। तुषा छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ तहसील के ग्राम खमरा में पदस्थ की गई है। तुषा की सफलता पर कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Read Also : पाँच माह वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं -अतिथि शिक्षक

Leave a Comment