Betul News / चिचोली :- मोटर पंप चोरो के आतंक से क्षेत्र के किसानो की नींद हराम हो गई है अनाज उत्पन्न करने वाले किसानों के खेतों में ही चोर डाका डालने लगे हैं थाना क्षेत्र में लगातार मोटर पंप चोरी होने के बावजूद भी पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिसके कारण किसानों का गुस्सा चरम पर है । चिचोली थाना क्षेत्र के नसीराबाद सोनपुर में लगातार एक दर्जन मोटर पंप चोरी होने की शिकायतें मिली है। मंगलवार रात भी सोनपुर के किसान राम दीक्षित, प्रमोद शुक्ला ,रामाराव चढोकार ,के खेतो के कुए की मोटर चोरी हो गई ।क्षेत्र मोटर चोर के सक्रीय है इससे पूर्व रिकु आर्य ,राजेश आर्य और दीपू यादव के खेतो से कृर्षि पंप चोरी होने का मामला आया है किसानो द्वारा मोटर पंप चोरी की शिकायते करने के बावजुद पुलिस चोरों पर कार्रवाई नहि कर पा रही है l
Read Also – Betul Ki Khabar: वन अमले ने दो स्थानों से 27 नग अवैध सागौन बरामद किया
पुलिस को हाथ पैर हाथ घर बैठी है अब तक एक भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं कर पाई है पिछले बार किसानों ने एक मोटर पंप चोरी करने के मामले में एक युवक को पुलिस के हवाले किया था लेकिन इस मामले में कोई जानकारी मीडिया से नही दी गई मोटर चोर पकड़ने के बाद चोरी की मोटर पंप खरीदने वाले पर भी कार्रवाई होना चाहिए जिससे मोटर चोरी पर अंकुश लग पाएगा क्षेत्र में कबाड़ियों द्वारा भी चोरी के सामान खरीदने पर लोहा चोरी की घटनाएं बड़ी है थाने में लोहा चोरी आवेदन आ रहे हैमंगलवार भी मोटर चोरी होने के मामले में किसानों ने पुलिस को आवेदन दिया है l