Betul Ki Khabar: दक्षिण वनमंडल के वन अमले ने पीपलदरी मार्ग से गोखलापुर और पूर्णा बांध के किनारे से 27 नग सागौन बरामद किया। वन क्षेत्र पर्यवेक्षक सावलमेंढ मानसिंह परते के नेतृत्व में सकली सर्किल के गश्ती दल ने गोखलापुर मार्ग पर पीपलदरी गांव से 16 नग अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की। यह लकड़ी 0.304 घन मीटर थी, जिसका बाजार मूल्य करीब 17,108 रुपए आंका गया। इस मामले में आरोपी ब्राह्मणवाड़ा निवासी अब्दुल रहमान मोहम्मद शमी को हिरासत में लिया गया है। दूसरे मामले में गश्ती दल ने पूर्णा बांध के किनारे नाव में छिपाकर रखी गई 11 नग अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की। 0.155 घन मीटर लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 7350 रुपए है। हालांकि इस मामले में आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। आयोजन में वन रेंजर उत्सव मालवीय, दीनदयाल खोजी, अविनाश डाबर और सुरक्षाकर्मी भुता चिल्हाटे और रमेश चिल्हाटे ने योगदान दिया।
Read Also : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि