प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा चमत्कार
Betul Ki Khabar / आठनेर :- नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित संजू लोखंडे के निज निवास पर उनके घर गाय ने दो, पैर के बच्चे को जन्म दिया है
जिसको देखने के लिए आठनेर नगर सहित आसपास के ग्रामों से भी लोग गाय के बछड़े को देखने के लिए उनके निज निवास पहुंच रहे हैं
Read Also : Betul Ki Khabar – भवसागर पार करने हेतु ईश्वर को चित्त में धारण करना आवश्यक : पंडित गोविंद महाराज
बताया जाता है कि यह गाय द्वारा जो बछड़ा जन्मा है वह जन्म से ही दो,पैर का है इसकी खबर जैसे ही नगर में फैली सभी लोग संजू लोखंडे के निवास पर इस गाय के नवजात बछड़े को देखने के लिए पहुंचने लगे इस बछड़े से दो,पैर पर खड़े रहना नहीं हो रहा है
जिसके कारण संजू लोखंडे उसे अपने गोद में ही रख रहे हैं और वह नवजात बछड़ा खाना एवं दूध वगैर पी रहा है और अभी स्वस्थ है l