Betul News Today : भारतीय सिनेमा के मूक युग के संबंध में दी जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

इतिहास के पन्नों से कार्यक्रम हुआ आयोजित

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में इतिहास के पन्नों से कार्यक्रम के तहत भारतीय सिनेमा के मूक युग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इतिहास विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने कहा कि सिनेमा हमारी सांस्कृतिक विरासत का अंग है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मूक सिनेमा के संबंध में रोचक जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके लिए इतिहास विभाग बधाई का प्राप्त है।

Read Also : Betul Samachar – जनसुनवाई में शिकायत कर पुन: रखे जाने और वेतन दिलाने की मांग

कार्यक्रम में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीलिमा धाकड़ ने मूक युग के महत्वपूर्ण फिल्मकारों जैसे दादासाहेब फाल्के, बाबूराव पेंटर, जे एफ मदान , द्वारकादास संपत, हिमांशु राय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उस दौर की फिल्म निर्माण प्रक्रिया तथा फिल्म प्रदर्शन प्रक्रिया के संबंध में भी बताया। मूक युग की महत्वपूर्ण फ़िल्मों के संबंध में भी जानकारी उनके द्वारा साझा की गई। कार्यक्रम में दादासाहेब फाल्के द्वारा निर्मित मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वेदिका गुरव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Comment