Betul Samachar – जनसुनवाई में शिकायत कर पुन: रखे जाने और वेतन दिलाने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पंचायत ने बिना सूचना और बिना कारण बताये हटा दिया पंप चालक

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही बिना कारण एवं पूर्व सूचना दिये पंचायत द्वारा पंप चालक के पद से हटाये जाने की शिकायत पीडि़त ने जनसुनवाई में की है। शिकायत में पीडि़त जगदीश अडलक पिता गणपति अड़लक, निवासी ग्राम पोहर, ग्राम पंचायत पोहर ने बताया कि ग्राम पंचायत पोहर के अंतर्गत नल जल योजना के माध्यम से पम्प चालक के कार्य पर ग्राम पंचायत द्वारा रखा गया था। यह कार्य ग्राम की ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जाता हैं, जो कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत के अधीन कार्य वित्तीय वर्ष 2019-24 तक कार्य किया गया। जिसका मुझे वेतन या (पारिश्रमिक) दिया जाता था। लेकिन मुझे बिना कारण बताये एवं सूचना दिये ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा हटा दिया गया। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा अपने पसंद के व्यक्ति को पंप चालक के कार्य पर रख लिया गया। कार्य से हटाये जाने पर अब मैं बेरोजगार हो गया एवं मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई हैं। पीडि़त ने उक्त मामले में उचित कार्रवाही कर पंप चालक के कार्य पर पुन: रखने और वेतन दिलाये जाने की मांग की है।

Read Also – Betul Ki Khabar : प्रभारी मंत्री से बरबतपुर पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग

इनका कहना
मुझे शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच करवाता हूं। दोषियों पर निश्चित ही कार्यवाही कि जाएगी।
जितेन्द्र सिंह ठाकुर सीईओ जनपद पंचायत भैसदेही

Leave a Comment