Betul Breaking News : झूले से गिरा 3 महीने का मासूम, 12 घंटे इलाज के बाद हुई मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News :- बैतूल में एक दर्दनाक हादसे में तीन माह के मासूम की झूले से गिरने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पाट रैयत निवासी टैक्सी ड्राइवर जगदीश नावडे का छोटा बेटा नवनीत शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर में लगे झूले में सो रहा था। इसी दौरान मासूम के गिरने से शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार तीन महीने का नवनीत को झूले में सुलाकर मां सुखवंती और दादी-दादा अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए थे। अचानक बच्चे के झूले से गिरने और चीखने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए। बच्चा बेहोश हो चुका था। परिवार ने तुरंत उसे भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया।

Read Also : कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत कॉलेज का दल पहुंचा विद्यार्थियों के बीच

सिर पर गंभीर चोट आई

बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे अस्पताल के PICU वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जगदीश के दो बच्चे थे – एक तीन वर्ष का और दूसरा तीन माह का। पोस्टमार्टम के बाद मृत बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि नवनीत के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment