Pension Scheme : जब आप नौकरी से रिटायर होते हैं तो आपके पास आय का एकमात्र जरिया पेंशन ही बचता है। चाहे आप सरकारी नौकरी में रहे हों या फिर किसी प्राइवेट कंपनी में अपनी सेवाएं दी हों। पेंशन की रकम आपकी सैलरी और पेंशन फंड में जमा रकम पर निर्भर करती है। इसलिए फंड में इतना पैसा जमा होना चाहिए कि 60 के बाद आपको पैसों की कमी का सामना न करना पड़े। सरकार की ओर से पेंशन योजनाएं चलाई जाती हैं, Pension Scheme जिनमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी रकम पा सकते हैं। हम आपको सरकार की ओर से चलाई जा रही एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 20,000 रुपये मंथली निवेश करके रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये पेंशन पा सकते हैं। इस योजना का नाम नेशनल पेंशन स्कीम है। आइए इसके बारे में जानते हैं और पेंशन की गणना को भी समझते हैं।
National Pension Scheme
इस स्कीम को सरकार ने साल 2004 में शुरू किया था. पहले इसमें प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को नहीं शामिल किया था. लेकिन बाद में सरकार 2009 में स्कीम के तहत प्राइवेट कर्मचारियों को भी शामिल किया. इस स्कीम को आप देश में कहीं भी चला सकते हैं. इसमें आप जितना पैसा जमा करते हैं रिटायर होने के बाद उसमें से 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं. वहीं, आपकी सेविंग के बाकी पैसे आपके एन्युटी प्लान खरीदना होता है, जिसके जरिए आपको मंथली पेंशन मिलती है.
Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमत जारी, जानिए आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट –
कैसे मिलेगी 1 लाख की पेंशन
नेशनल पेंशन स्कीम सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एक रिटायरमेंट स्कीम है. इसके तहत निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए. अब रही बात आपको पेंशन कैसे मिलेगी, तो इसके लिए आपको 40 साल की उम्र से हर महीने 20 हजार रुपये एनपीएस में जमा करना शुरू कर देना चाहिए और चाहे तो हर साल 10 फीसदी निवेश को बढ़ा सकते हैं. अगर आप हर महीने 40 से 60 की उम्र तक नियमित निवेश करते हैं, तो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी.