Aaj ka Gold Silver Rate : आज फिर सोने – चांदी के भाव में हुआ परिवर्तन, जानिए 4 फरवरी का लेटेस्ट रेट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Aaj ka Gold Silver Rate : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार चढ़ाव जारी है। वहीं मंगलवार को सोने के दाम पिछले बंद 82704 रुपये के मुकाबले 82963 रुपये पर पहुंच गया। चांदी का रेट पिछले बंद 93313 रुपये प्रति किलो के मुकाबले 93475 रुपये प्रति किलो पर हो गया। दिन भर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे हम आपको अपडेट कराते रहेंगे। जाने 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव l

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Gold Silver Rate लगातार पांचवें सत्र में कीमत बढ़ने के साथ ही सोमवार को चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

18 कैरेट सोने का आज का ताजा भाव (Gold Silver Rate)

  • दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 63,160/- रुपये।
  • कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 63,030/- रुपये।
  • इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 63,070/- चल रहा है।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 63,640/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव (Gold Silver Rate)

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 77,090/- रुपये ।
  • जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 77,190/- रुपये ।
  • हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 77,040/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

Read Also : CBSE में नए बदलाव! अब 2026 से साल में 2 बार होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं –

24 कैरेट सोने का आज का भाव (Gold Silver Rate)

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 84,090/- रुपये
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 84,190/- रुपये।
  • हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 84,040/- रुपये ।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 84,040/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

गोल्ड हॉलमार्क क्या होता है ?

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

Leave a Comment