सरस्वती पूजा ज्ञान,बुद्धि और कला की आराधना है: मदन मोहन कटियार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News : आयोजन समिति के छबीला प्रसाद एवं रविशंकर पटेल के कुशल संयोजन में सरस्वती पूजन महोत्सव सम्पन्न हुआ l सबसे बड़ा आशीर्वाद जिसे हमें प्राप्त करने की इच्छा रखनी चाहिए, वह है ज्ञान। ज्ञान हमारे मन को शुद्ध करता है और हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आइए, ज्ञान और कला की देवी माता सरस्वती को नमन करें और उनसे विद्या पाने के लिए प्रार्थना करें उक्त आशय के विचार मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला ने सरस्वती पूजन समारोह के शुभारंभ पर व्यक्त किए।रेलवे सरस्वती पूजन समिति रेलवे कालोनी आमला द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय सरस्वती पूजन महोत्सव रेलवे लोको ग्राउंड आमला में मनाया गया।प्रथम दिन सरस्वती प्रतिमा की स्थापना एवं आर्केस्ट्रा सिंफनी आमला द्वारा सुमित महतकर टीम द्वारा शानदार गीतों एवं शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

भजनों फिल्मी गीतों एवं भोजपुरी गीतों ने ऐसा समां बांधा के लोग देर रात तक झूम कर गीत संगीत का आनंद लेते रहे।आयोजन के दूसरे दिन रेलवे कालोनी के रेलवे परिवार के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगो ने खूब सराहा,वही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। आयोजन के तीसरे दिन चल समारोह रेलवे कालोनी सहित आमला के मुख्य मार्ग में निकाला गया और प्रतिमा का विसर्जन किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन भंडारा एवं सहभोज का सभी ने आनंद लिया।

Betul News Today : पुलिस की बड़ी कार्यवाही विशेष समुदाय के युवक सहित गौवंश मांस पकड़ा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आमला उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ मुकेश वागद्रे पी जी एम ओ सिविल अस्पताल आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम का स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष छबीला प्रसाद ने दिया और आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के रविशंकर पटेल ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरिमोहन निरंजन आर पी एफ थाना प्रभारी, बी के सूर्यवंशी SSE सी एंड डब्ल्यू,प्रकाश चौधरी SSE इलेक्ट्रिकल, सुनील पासवान SSE टेलीकॉम, एस के सोनी जी SSE पी डब्लू आई,लक्ष्मण कुमार SSE आई ओ डब्लू,सी एस कुशवाह CCCOR,साहू जी TI एवं ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कालोनी आमला सहित समस्त डिपो इंचार्ज,सतीश मीणा सचिव रेलवे इंस्टीट्यूट आमला, बी आर साहू,वाय आर धोटे सहित सभी रेलवे यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष छबीला प्रसाद,सचिव रविशंकर पटेल,कोषाध्यक्ष रूपेश केशरी,सुमन कुमार,धर्मपाल शर्मा,महेंद्र यादव,मुन्ना गुप्ता,रामानुज कुमार,अवधेश कुमार,संजीव कुमार,प्रभाकर कुमार,बबलू कुमार,अजीत कुमार सहित अन्य लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।कार्यक्रम का मंच संचालन संजीव कुमार एवं मनोज विश्वकर्मा ने किया।चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जिन्होंने मां सरस्वती की आराधना में सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment