बाजारों में गुम मोबाईल पुलिस ने हितग्राहियों को लौटाएं, CEIR पोर्टल की दी जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल ने आज उन हितग्राहियों को मोबाईल वापस दिए जिनके मोबाइल विगत दिनों बाजारों में गुम हो गए थे। हितग्राहियों ने गुम मोबाइलों की शिकायत भैंसदेही थाने में करने के साथ भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर 5 मोबाईल ढुंढ निकाले और हितग्राहियों को वापस किए गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने मोबाइल गुम होने पर शिकायत दर्ज करने के साथ भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की अपील की है। जिससे गुम मोबाईल को आसानी से ढुढा जा सकता है।

भैंसदेही पुलिस ने गुम और चोरी मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को लौटाये। दरअसल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी तथा एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी के निर्देशन में थाना भैसदेही में CEIR पोर्टल में मोबाइल ट्रेस एवं ढूंढने की कार्यवाही की गई ।

Betul Accident News : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

जिसमें 5 गुम मोबाइल प्राप्त हुए जिन्हें उनके आवेदक प्रदीप राठौर नि भैंसदेही को oppo k10 मोबाइल, जगदीश पटैया नि चिचोली ढाना को samsung F12 मोबाइल, भगवान बारस्कर नि बैतूल को Redmi 8A मोबाइल, संजय सिंह नि आष्टा oppo A57 मोबाइल, गुलाब नि भैंसदेही को oppo मोबाइल दिया गया है l उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नीरज पाल , आरक्षक 133 नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

CEIR पोर्टल में मोबाइल ट्रेस एवं ढूंढने की कार्यवाही के दौरान 5 मोबाइलों को उनके आवेदक को सुपुर्द किया गया आम जनता से अपील है कि मोबाइल गुमने पर पुलिस को सूचित करे एवं चोरी हुई मोबाईल खरीदने से बचे l

Leave a Comment