Betul Accident News : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Accident News / चिचोली :- बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया शव कॊ पुलिस ने चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l यह घटना टाहली कुंम्हली के पास की है घायलों को 1033 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया l प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो बाइक सवार रविवार को देर शाम मलाजपुर से चिचोली होकर बैतूल की ओर जा रहे थे l Betul Accident News इसी दौरान फोरलेन कुम्हली जोड़ पर बाइक सवार बड़गी निवासी पीयूष वट्टी 20 वर्ष की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाइक सवार साथी सोनू पिता गन्नु भलावी 22साल गंभीर रूप से घायल को चिचोली सी एच सी मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया सड़क दुर्घटना की जानकारी जिला कलेक्टर को होने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग अमला सक्रीय हो गया l

Leave a Comment