नगर में मार्गों के बाद गलियों में भी बढ़ रहा अतिक्रमण
BETUL NEWS/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों के अलावा गलियों में भी अतिक्रमण हो रहा है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठाना पड़ रहा है। भगतसिंह वार्ड में 10 फीट के रास्ते पर लगभग 4 फीट पक्का अतिक्रमण किया गया है। जिसकी शिकायत उक्त मार्ग के रहवासियों द्वारा नगर पालिका सीएमओ से की गई है। सीएमओ से की गई शिकायत में शंकर दयाल बाथरी, सरवन डढोरे, उदयराम बरोदे, संजय घिडोडे, लक्ष्मण धोटे आदि ने बताया कि भगतसिंह वार्ड में संकरी गली में गुलाब हजारे के द्वारा लगभग चार फीट का पक्का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी ने घर के सामने 4 फीट का सीमेंट का पक्का अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में चार पहिया वाहन सहित अन्य वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है।
Read Also :- Betul Ki Khabar: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
अतिक्रमण के कारण रास्ता मात्र 6 फीट का रह गया है। रहवासियों ने बताया कि कभी कोई हादसा होने पर एंबुलेंस अथवा फायर ब्रिगेड उक्त रास्ते से नहीं गुजर सकती। रहवासियों के अनुसार पक्का अतिक्रमण करने से अन्य लोगों को भारी परेशानी हो रही है इसलिए तत्काल नगर पालिका द्वारा पक्का अतिक्रमण हटाना आवश्यक है अन्यथा विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। गौरतलब है कि नगर में संकरी गलियों में भी बेजा अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे ऑटो एवं अन्य वाहन भी नहीं निकल सकते। नगर पालिका द्वारा निरीक्षण के उपरांत तत्काल अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।