Betul Ki Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- राज्य बाल अधिकार आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय द्वारा महिला बाल विकास परियोजना मुलताई अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र शास्त्री वार्ड, ताप्ती वार्ड मुलताई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में उपस्थित बच्चो की वजन, उँचाई ली गई। इसके साथ ही पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये बच्चो की कार्यकर्ता से जानकारी ली। समूह द्वारा प्रदाय नाश्ता स्थानीय सामग्री से बना मक्के के पीठ का स्वाद चखा एवं सराहना की । आंगनवाड़ी मे मेडीसन कार्नर, न्यूट्री कार्नर एवं उदिता कार्नर के बारे में कार्यकती से विस्तृत चर्चा की गई । सदस्यों ने उपस्थित बालक बालिकाएँ एवं पालको को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी कांता गुजरे पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार, वंदना घोरसे, आंगनवाड़ी सहायिका अरुणा घोड़ चंद्रकला खातरकर आदि उपस्थित थे।
Read Also: बस स्टेंड पर विधायक की उपस्थिति में होगा होली मिलन समारोह