हनुमान जयंती पर तीन दिनों तक होंगे आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बजरंग दल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मुलताई (सलमान शाह) – गुरूवार बजरंग दल चौक पर भगवान पश्री राम एवं हनुमान जी का पूजन किया इसके बाद मातृशक्ति दुर्गावाहीनी एवं बजरंग दल के बजरंगियों द्वारा भगवा ध्वज हाथो मे लेकर वाहन रैली निकली गयी l इस रैली के माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा मे सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को आने का आमंत्रण दिया गया l नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए श्री राम के जयकारों के साथ वाहन रैली संपन्न हुईं l बजरंग दल द्वारा चौक पर आकर्षक झांकी सजाई गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र है l तीन दिवसीय भव्य आयोजन में गुरुवार वाहन रैली 11 अप्रैल शुक्रवार रात्रि संगितमय सुन्दरकाण्ड पाठ महाआरती आतिशबाजी, एवं 13 अप्रैल शनिवार शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी श्रद्धालु को आने का आग्रह किया गया l

CRIME NEWS: जुआ खेलते पुलिस ने 5 को पकड़ा, 1 फरार

Leave a Comment