CRIME NEWS/मुलताई :- पुलिस ने शमशान घाट के पास जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। कार्रवाई 10 अप्रैल को की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गेहूंबारसा के शमशान घाट के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना मुलताई की टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। घेराबंदी कर 5 को पकड़ लिया गया। एक आरोपी गोलू कवनपुरे फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों में फगनु मसराम (38), विशाल पदाम (25), राजकुमार लांझीवार (35), अंकुश साहू (32) और शेषू सिरसाम (40) शामिल हैं। सभी मुलताई और आठनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मौके से ₹2,330 नकद और 52 ताश पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना मुलताई में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
नगरीय प्रशासन ने तहसीलदार की उपस्थिति मे स्कूल भूमि से हटवाया अतिक्रमण