Betul Samachar: बैटरी स्कूटी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- प्रभात पट्टन के पास ग्राम पाबल में शुक्रवार शाम 4:15 बजे आग लग गई। आग दुर्गा कावनपूरे के कच्चे मकान के पिछले हिस्से में लगी। उस समय परिवार के सदस्य बाजार गए हुए थे। मकान से धुआं और लपटें उठती देख ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कर्मचारी गिरीश पिपले, भूपेंद्र राठौर और चालक धनराज पवार ने आग पर काबू पाया। तब तक मकान में रखी बैटरी स्कूटी, घरेलू सामान, गेहूं और सोयाबीन जल चुके थे। मकान में गैस सिलेंडर भी रखा था। गनीमत रही कि सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया। समय रहते आग बुझा दी गई। इससे मकान के पास बने अन्य कच्चे मकान और जानवरों का कोठा जलने से बच गया।

BETUL NEWS TODAY: बार-बार हो रहा ट्रेफिक जाम, पुलिस नहीं कर रही व्यवस्था

Leave a Comment