BETUL NEWS TODAY/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के मुख्य चौराहों व व्यस्त सड़कों पर बढ़ती भीड़भाड़ और बेतरतीब वाहनों की आवाजाही से आमजन को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार मुख्य मार्ग पर कई बार जाम लगा lपार्किंग व्यवस्था के अभाव ने यातायात समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। रोज़ाना लगने वाला जाम लोगो की परेशानी का सबब बन गया है l दुकानदारों एवं स्थानीय निवासियों का कहना है कि छुट्टी के दिन तो स्थिति और अधिक विकट हो जाती है, जब वाहनों की तादाद में अचानक इज़ाफ़ा हो जाता है।
21 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं, साहू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्रवासियों के मुताबिक, पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था से स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है।सामाजिक संगठनों ने नगर पालिका से अपील की है कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जल्द से जल्द प्रभावी समाधान निकाला जाए