BETUL NEWS- घोड़ाडोंगरी में चल रही बेसमेंट में शोरूम पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है ना ही उनको नोटिस दिये गये है 29 अगस्त में दिल्ली में हुई दुर्घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आदेश दिये थे कि बेसमेंट का सर्वे कर कार्यवाही की जाये पर बैतुल नगर पालिका ने तो कार्यवाही की गुप्ता माल के बेसमेंट को सील कर तीन लाख के करीब जुर्माना किया गया था पर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अधिकारियों ने आज तक न कोई सर्वे किया न ही उन पर कार्यवाही आज भी खुलेआम शोरूम शुचारु रूप से चल रही है l
नाम न बताने पर एक पार्षद ने बताया कि हमारे द्वारा सीएमओ ओर इंजियर को कई बार शिकायत की पर उन्होंने बोल दिया कि शासन का लेटर कही घूम गया है और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया अब हो भी सकता है उसमें कोई बड़ा लेनदेन हुआ हो जिसके कारण नगर परिषद के अधिकारी कार्यवाही नही करना चाहते लेन देन के खेल में वैसे भी घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी आये दिन चर्चे में रहते है।मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाना वैसे भी अधिकारीयो के लिये आम बात हो गयी है देखने की बात ये है कि अब ये अधिकारी कोई दुर्घटना होने का वेट करते है या अभी भी बैतुल में हुई कार्यवही की तरह यहां भी कार्यवाही कर नगर हो रहे लगातार बन रही बिना परमिशन बेसमेंट की दुकानों और घरों पर प्रतिबंध लगाते है क्योंकि नियमानुसार नगर पालिका में 12 मीटर ऊँची बिल्डिंग ओर बेसमेंट की परमिशन नही दी जाती है ।