रॉयल्टी एक ट्रिप अनेक , महसुल प्रशासन कुंभकरण की नींद में
BETUL NEWS TODAY/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- अचलपुर महसुल मंडल में आने वाले चांदूरबाजार और अचलपुर तहसील क्षेत्र में मध्य प्रदेश से आने वाले मुरम के ट्रैकों ने जमकर उत्पात मचा रखा है , महाराष्ट्र के महसूल को लाखों रूपयों का चुना सीधे तौर पर लगने के बावजूद भी महसुल प्रशासन खुलेआम हो रही मुरूम तस्करी पर खामोश बैठा दिख रहा है , महाराष्ट्र सीमा से सटे मध्य प्रदेश राज्य में आने वाले थापोडा यहां पर मुरम के खदान की रॉयल्टी बैतूल खनिज विभाग ने जारी की , ऑनलाइन रॉयल्टी के नाम पर सरेआम रॉयल्टी एक ट्रिप अनेक , की भूमिका अपनाकर मुरूम तस्कर महाराष्ट्र में मुरूम की तस्करी खुलेआम हो रही है , ओवरलोड रास्ते पर दौड़ने वाले ट्रैकों की वजह से किसान और नागरिकों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है , मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अंतर्गत आने वाले भैंसदेही महसुल मंडल का जांच पथक ना नादरद रहने की वजह से इसका फायदा उठाकर मुरूम तस्कर अचलपुर महसुल मंडल के अधिकारियों से मिली भगत करके जमकर परतवाडा , अचलपुर,चांदुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में मुरूम की तस्करी कर रहे है रॉयल्टी धारक चालक मालक मुरूम तस्कर पर आखिर लगाम लगाएगा कौन ऐसा सवाल उठ रहा है
नायाब तहसीलदार के नाम की जमकर हो रही है चर्चा
मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र में आने वाले थापोडा यहां के मुरूम खदान चालक मालक से मिली भगत करके हफ्ता देने की बात पर सरेआम हो रही तस्करी पर खामोशी बरतने के लिए महसुल प्रशासन के अधिकारी ने हामी भरी है , इसी की बदौलत परतवाडा , अचलपुर और चांदुर बाजार तहसील क्षेत्र में खरपी मार्ग से जमकर हो रही मुरूम तस्करी की चर्चा नागरिकों में हो रही है आखिरकार महसुल प्रशासन का अधिकारी कौन यह भी जांच का विषय है
शिवमहापुराण कथा के समापन दिवस पर शिवजी की करुणा, ज्ञान और तपस्वी स्वरूप का हुआ अलौकिक वर्णन
ट्रक को हाथ दिखाया तो जानलेवा साबित हो सकता है
तस्करों के जिले में इतने हौसले बुलंद है कि रॉयल्टी चेक करने के लिए अधिकारियों ने अगर ओवरलोड ट्रक को हाथ दिखाया तो अधिकारियों पर ट्रक चढ़ाने की घटना आज आम हो गई है , भातकुली के तहसीलदार अजीत कुमार येळे इन्होंने रेती के मिनी ट्रक को जांच के लिए रोकने का इशारा किया था ट्रक चालक ने सिधे तहसीलदार पर ट्रक चढ़ा कर उन्हें मारने की कोशिश की थी , इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था चंद दिनों पहले अचलपुर तहसील के रासेगाव मंडल में भी एक रेती तस्कर ने जांच के लिए ट्रैक्टर को हाथ दिखाने वाले पटवारी के दुपहिया की चाबी छीनने का प्रयास किया था इस तरह ही मुरूम तस्करों के भी हौसले जिले में आज बुलंद हो चुके है