BETUL NEWS (मनीष राठौर):-बैतूल से भारतीय पत्रकारों की आवाज 1950 से बुलंद करने वाले देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संगठन आई एफ डब्ल्यू जे का 131 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में 11 , 12 एवं 13 सितंबर को आयोजित होना है , जिसके लिए मध्यप्रदेश आई एफ डब्ल्यू जे प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के निर्देशन में बैतूल जिला अध्यक्ष (स्वराज वार्ता संपादक) समय जगत समाचार जिला ब्यूरो राज मालवीया के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों की टीम जिसमें मुख्य रूप से भैंसदेही (उद्योग जन वार्ता समाचार ) से ललित छत्रपाल , मनीष राठौर ( खबर मध्यप्रदेश न्यूज चैनल ) , चिचोली (स्वराज वार्ता) से प्रवीण आर्य , बैतूल ( देशबंधु समाचार) से राजू धोटे , (स्वराज वार्ता जिला ब्यूरो) विशाल मालवीया , शाहपुर (स्वराज वार्ता) से राजकुमार बारसे सहित अन्य संगठन के पत्रकार साथी जोधपुर कार्यक्रम में शामिल होंगे , जिसके लिए बैतूल से टीम रवाना हो चुकी है,
BETUL NEWS TODAY: नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का नगर परिषद के खिलाफ हल्ला बोल
महराजा गज सिंह करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी में सामने आया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महराजा गज सिंह होंगे , जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे, इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के पत्रकार शिरकत करेंगे।