Vastu Tips: घर में लगा लें केले का पौधे कभी नहीं होगी धन की कमी, बढ़ती रहेगी सुख-समृद्धि

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips:- धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार केला न केवल एक सामान्य पौधा है बल्कि समृद्धि, सौभाग्य और शुभ फल का प्रतीक माना जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि घर की छत या आंगन में उत्तर-पूर्व यानी ईशान दिशा में केले का छोटा पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है. यही कारण है कि भारतीय परंपरा में इस पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है और पूजा-अर्चना में भी इसका अलग महत्व है.

वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ बताते हैं कि ईशान दिशा घर की सबसे पवित्र और उर्जात्मक दिशा मानी जाती है. इस दिशा में केला का पौधा लगाने से घर में शांति, सफलता और सौभाग्य का संचार होता है. वास्तु के अनुसार पौधों की शक्ति घर के वातावरण को सीधे प्रभावित करती है और सकारात्मक तरंगों को बढ़ाती है. इसीलिए केला अन्य पौधों की तुलना में अधिक शुभ फलदायी माना गया है.

पूजा-पाठ में भी केले की भूमिका बेहद खास है. गुरुवार के दिन केले के पौधे में जल अर्पित करने, हल्दी और कुमकुम चढ़ाने तथा दीप जलाने से परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इससे ग्रहों की बाधाएं कम होती हैं और परिवार के सदस्यों के जीवन में तरक्की के अवसर बढ़ते हैं. विवाह जैसे मांगलिक अवसरों में भी केले के दो पौधे द्वार पर रखना शुभ माना जाता है.

Read Also: Lucky Gemstone: ये रत्न बदल देंगे आपकी किस्मत! किसी को नौकरी तो किसी को व्यापार में मिलेगी सफलता! 

उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं केले का पौधा

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की छत या आंगन में उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण दिशा में केले का छोटा पौधा लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पारिवारिक जीवन खुशहाल होता है. मान्यता है कि जहां यह पौधा फलता फूलता है, वहां धन-धान्य हमेशा भरा रहता है. इस दिशा में केले का पौधा लगाने से घर में शांति, सफलता और सौभाग्य आता है.

धार्मिक कथाओं के अनुसार…

वास्तु के अनुसार, पौधों की शक्ति से घर का वातावरण सीधे तौर पर प्रभावित होता है, इसीलिए केले के पौधे को अधिक शुभ फलदायी माना गया है. धार्मिक कथाओं के अनुसार, केले की पूजा करने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. गुरुवार के दिन केले के पौधे में जल अर्पित करने, हल्दी व कुमकुम चढ़ाने और दीप जलाने से परिवार पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ग्रहों की बाधाएं कम होती हैं.

Leave a Comment