Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- श्री श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक पार ब्रह्म परमेश्वर शंकर स्वरूप दिगंबर स्वामी केशवानंद जी महाराज धूनी वाले दादाजी श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादाजी एवं त्रिवेणी भारती नागा दादा की असीम कृपा से नगर के परम दादा भक्त। प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश थोटेकर। के निज निवास पीपल वाले हनुमान मंदिर समीप 15 जनवरी से दादा नाम का जय घोष गूंजेगा। 15 जनवरी दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे अभिषेक पूजन के महा आरती के साथ अखंड दादा नाम स्मरण भज लो दादा जी का नाम भज लो हरिहर जी का नाम का इक्का प्रारंभ होगा जिसमें समस्त दादाभक्त अपना समर्पित कर्तव्य लेकर दादा नाम का संगीतमय गुणगान करेंगे 16 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे महा आरती गोपाल काला सत्यनारायण व्रत कथा के साथ अखंड नाम स्मरण विराम होगा थोटेकर। परिवार के संतोष थोटेकर। सुरेश थोटेकर एवं समस्त परिवार ने दादा भक्तों से दो दिवसीय पुनीत पावन कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूर्ण लाभ कमाने की अपील की है।
Betul Samachar News: हिंदू स्वाभिमान की अभिव्यक्ति के रूप में एकत्रित हुआ हिन्दू समाज

