Betul Crime News / चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र के गोंदंरा गांव में बुधवार को बगैर मुंडेर कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुए से बाहर निकाला चिचोली अस्पताल भेजा वहा पुलिस ने शव का पी एम कराकर परिजनों को सौंप दिया है l जवान बेटे की मौत पर परिजनों का रो कर बुरा हाल है l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोदरा निवासी राजेश पिता जग्नू पंद्राम उम्र 32 साल बुधवार को अपनी माँ किसान खेत पर काम करने गया हुआ था l खेत में बने बगैर मुंगेर के कुएं से रस्सी बाल्टी से पानी निकलते गिररी टूट गई l जिससे राजेश का बैलेंस बिगड़ गया और कुएं में गिर गया l कुएं में अधिक पानी होने से वह पानी मे डूब गया खेत में काम कर रही अपनी माँ सधो बाई वहाँ पहुंची उन्होंने वहां चिल्लाकर आवाज दी वहाँ लोगो को बेटे की कुएं में डूबने सूचना दी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है घटना के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है l
यह भी पढ़िए : Betul Crime News – खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे युवक की इलाज के दौरान मौत

