Betul Crime News – खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे युवक की इलाज के दौरान मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय जहर के संपर्क में आए एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रानीपुर थाना इलाके के कुही गांव की है। युवक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सुरेंद्र पिता शंभू लाल वट्टी (28) ग्राम कुही थाना रानीपुर का रहने वाला है। यह युवक मंगलवार शाम अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान युवक अचानक कीटनाशक के संपर्क में आ गया और खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

यह भी पढ़िए : Betul Crime News – फंदे से लटका मिला ड्राइवर, दो माह पहले हुआ था एक्सीडेंट

युवक जब देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी जानकारी लेने खेत पहुंचे। जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजन युवक को बेहोशी की हालत में ही निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे ICU में भर्ती कराया गया था।

हालांकि, इलाज के बावजूद उसकी हालत नाजुक बनी रही। इलाज के दौरान हो उसने आज दम तोड़ दिया। अस्पताल पुलिस चौकी को मृतक की तहरीर मिलने पर आज मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment