Betul Ki Khabar :- बैतूल और सारणी में आज (बुधवार) यातायात और पुलिस ने यात्री और मालवाहक वाहनों की जांच की। इस दौरान स्कूल बसों को भी चेक कर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
सारणी पुलिस ने आज (बुधवार) यात्री और मालवाहक वाहनों की फिटनेस की जांच की। जबकि जांच में वाहनों के अन्य दस्तावेज रजिस्ट्रेशन, परमिट, इंश्योरेंस, पीयूसी, लाईसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। अमले ने टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के दस्तावेज भी चेक किए। इस दौरान 8 टू व्हीलर वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े : Betul जिला चिकित्सालय में प्रसूता की नॉर्मल डिलीवरी के कुछ घंटे बाद मौत, बच्चे ने भी दम तोड़ा
ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों को जांचा (Betul Ki Khabar)
ट्रैफिक के अमले ने आज 20 स्कूल बसों को चेक किया। एक बस बिना बीमा के चलती पाई गई। जिस पर 5 हजार रूपए जुर्माना किया गया। एक अन्य बस बिना परमिट के कॉलेज के छात्रों को परिवहन करते पाई गई। जिस पर 10 हजार रूपए का जुर्माना किया गया। अन्य दो बसों में अग्नि शमन यंत्र नहीं पाए जाने पर 500-500 रूपए का जुर्माना किया गया।