Betul News Today :- अपनी बिगड़ैल कार्यप्रणाली की वजह से हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल प्रबंधन में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। दो दिन पहले जिला अस्पताल में जहां एक प्रसूता ने डिलेवरी के बाद दम तोड़ दिया था तो वहीं कल जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस मामले में मृत महिला के परिजनों ने नर्स पर हाथ बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को झोले में रखकर प्रदर्शन भी किया।
बांध दिए थे प्रसूता के हाथ (Betul News Today)
प्रसूता की मां सुशीला बाई का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ डिलीवरी कराने वाली नर्स ने मारपीट की। उसके हाथ भी बांध दिए थे। उसके बाद उसकी डिलीवरी हुई। बच्चा मृत पैदा हुआ था। इसके बाद नर्स ने मृत बच्चे को एक थैले में रख कर परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिला का शव का हुआ खुलासा; सिर पर हैं चोट के निशान, हत्या की आशंका
दो घंटे बाद तोड़ दिया दम (Betul News Today)
महिला के पति अर्जुन कास्देकर का आरोप है कि डिलीवरी के बाद उसकी पत्नी की हालत और बिगड़ गई। इसके करीब दो घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। वहीं कल से मृत बच्चे का शव झोले में रख कर परिजन भटक रहे हैं।
हंगामे के बाद पहुंचे डिप्टी कलेक्टर (Betul News Today)
मंगलवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर मसूद खान अस्पताल पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया। डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया जा रहा है। अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात है। इस मामले में प्री-मेच्योर डिलीवरी होने की बात कही जा रही है।
दो दिन पहले भी हुई मौत (Betul News Today)
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में दो दिन पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी। उस मामले में बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता ने दम तोड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि कोई इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हुई थी। यह मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि दूसरा मामला सामने आ गया।
इनका कहना…
महिला का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे। परिजनों ने ज्ञापन दिया है उसकी जांच की जा रही है।