हीरो का नया स्कूटर लॉन्च, मिले ब्लूटूथ के साथ कॉल, SMS अलर्ट जैसे फीचर्स
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने देश में नया Pleasure+ XTec (प्लेजर+ एक्सटेक) स्कूटर लॉन्च किया है
जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और अन्य फीचर्स शामिल हैं
साथ ही, सेगमेंट में अन्य स्कूटर्स से मुकाबले को देखते हुए कंपनी ने नए स्कूटर में फीचर्स बढ़ा दिए हैं
नए स्कूटर में i3S टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम का फीचर्स मिलता है।
पनी ने भारतीय बाजार में Hero Pleasure+ XTec की कीमत LX (एलएक्स) वेरिएंट के लिए 61,000 रुपये
Pleasure+ 110 XTec (प्लेजर+ 110 एक्सटेक) वेरिएंट के लिए 69,500 रुपये तय की है।
यह लंबी और व्यापक पहुंच और एंटी-फॉग फीचर के साथ 25 प्रतिशत ज्यादा लाइट की तीव्रता प्रदान करता है
इसके अलावा, स्कूटर में मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्राइप पर क्रोम फिनिश दी गई है।
Fill in some text
Hero Pleasure+XTec स्कूटर में 110cc बीएस-6 इंजन मिलता है