Betul News: शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में 10 ट्रेड में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। इसके लिए आवेदक 20 जून तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यह किया जा सकेगा। इसकी चयन सूची 28 जून को जारी होगी। यहां 324 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश दिया जाना है। आईटीआई प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि संस्थान में संचालित इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (एनसीवीटी) तथा इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन एंड सिस्टम मेंटेनेंस (एनसीवीटी), मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (एससीवीटी) दो वर्षीय कोर्स हैं।
स्विंग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर (एससीवीटी) फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग (एनसीवीटी), स्टेनो इंग्लिश (एनसीवीटी), स्टेनो हिंदी (एनसीवीटी) तथा कोपा (एनसीवीटी) एक वर्षीय कोर्स हैं। इन ट्रेड में से स्विंग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) के लिए योग्यता 8वीं उत्तीर्ण है। शेष सभी कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। संस्थान के प्राचार्य पंडाग्रे ने बताया कि इन सभी ट्रेडों में कुल 324 सीटें उपलब्ध हैं। स्टेनो इंग्लिश ट्रेड अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनरत अथवा अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ रखने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार का अवसर है। यह संस्थान मध्य प्रदेश शासन की एकलव्य योजना के अंतर्गत संचालित है। इसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश के पात्र हैं। 50 प्रतिशत सीटें विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं तथा इस वर्ग के विद्यार्थियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति तथा भोजन के साथ छात्रावास की सुविधा दी जाती है। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए च्वाइस फीस पर आवेदन करना होगा।