Betul Samachar / चिचोली :- प्रतिवर्ष अनुसार पारंपरिक पोला पर्व पर खेती में योगदान देने वाले बैलों की सर्वश्रेष्ठ देखरेख पर नगर के बाजार चौक स्थित श्रद्धानंद आर्य समाज एवं आर्य वीर दल की ओर से पशुपालक एवं किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हष्ट पुष्ट एवं आकर्षक साज सज्जा वाले बैल जोड़ियो के पशुपालकों को सम्मान दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विनोद सोनी की बैल जोड़ी को और दूसरा पुरस्कार मुकेश सोनी की बैल जोड़ी को और तीसरा पुरस्कार सतीश राठौर की बैल जोड़ी को दिया गया इसके अलावा सभी बैल जोड़ियां लेकर पहुंचे पशुपालक एवं किसानों को पुरस्कार देकर सम्मान दिया गया श्रद्धानंद आर्य समाज के अध्यक्ष अशोक वैद्य , मंत्री संजीव जयसवाल, आर्यवीर दल के अध्यक्ष प्रिंस आर्य सभी किसानों को माला पहनकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक बैल जोड़ी मौजूद रही l
Read Also : Betul Ki Khabar – आमला में वृषभराज की पूजा ,तोरण तोड़कर मनाया पोला पर्व ..
श्रद्धानंद आर्य समाज एवं आर्य वीर दल की ओर से की ओर से पशुपालक एवं किसानों सम्मानित कार्यक्रम में सामाजिक वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैसवाल क्षेत्र के उन्नत किसान वरिष्ठ नेता अनिल सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र आर्य, नरेंद्र आर्य सुधीर जायसवाल मुकेश मालवीय सुरेश मालवीय राजकुमार मालवीय, उमेश पेठे, विजय लड्डू आर्य, सचिन राय क्रांति आर्य बद्री सोनी नवनीत आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया कि कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक एवं पारंपरिक खेती के लिए पशुओं का होना बहुत जरूरी है खेतों में गोबर खाद मिलेगी जिससे खेतों को रासायनिक खाद के उपयोग से बचाया जा सकता है और दुधारू पशुओं पालने से आय के स्रोत के साथ शुद्ध दूध मिलेगा और सेहत भी बनी रहेगी । पशुपालक सम्मान समारोह में तहसील पत्रकार संघ की ओर से और कृषि साख समिति के अध्यक्ष मुकेश मालवीय की ओर से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार पाने वाले पशुपालकों को विशेष पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम मंच संचालन आर्य समाज के मंत्री संजीव जायसवाल ने किया कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक पशुपालक अपने अपने-अपने बैलों की आकर्षक साथ सजा के साथ उपस्थित रहे l