Betul Ki Khabar – आमला में वृषभराज की पूजा ,तोरण तोड़कर मनाया पोला पर्व ..

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar :- आमला में पोला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है पशुपालकों और किसानों ने सुबह नदियों पर पहुंचकर अपने-अपने बैलों को स्नान कराकर उनके गले में घंटी पहनाकर विशेष श्रृंगार किया गया यही बैल साल भर खेतों में काम कर अनाज पैदा करने में किसानों की मदद करते है पोला पर्व मनाने के लिए सभी किसान तोरण के निचे अपने वृषभ राज को पहुंचे, कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने और माता मंदिर मे पूजा करने क़े बाद किसान अपने वृषभ राज को ले जाकर तोरण के नीचे लेकर पहुचे और तोरण तोड़ी गयी नगर सभी युवा किसान और बुजुर्ग मे बड़ा उत्साह नजर आ रहा था और अपनी पौराणिक परंपराओं के अनुसार पूजन किया उसके बाद किसान घर-घर बैलों को लेकर पहुंचते है और घरों मे पूजा की और खीर पूड़ी का प्रसाद वृषभ राज को खिलाये l

Read Also : Betul में जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, जाने पूरा मामला

Leave a Comment