पुलिस पिछले दो दिन से ढूंढ रही लड़की का शव, फैमिली फ्रेंड ने कहा-हत्या की…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Bhind News :- भिंड में अटेर थाना पुलिस बीते दो दिन से एक लड़की का शव तलाश रही है। इलाके की क्वांरी नदी में बकायदा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदेह होने पर एक जगह गड्ढा भी खोदा गया लेकिन लाश नहीं मिली।

मामला जिले के गांव खड़ेरीपुरा का है। यहां 29 अगस्त की रात अशोक सिंह भदौरिया ​​की 22 साल ‎की बेटी शीलू की मौत‎ हो गई। परिजन ने उसके बीमार होने की बात कहकर दूसरे दिन अंतिम संस्कार करते हुए शव नदी में बहा दिया। इस सामान्य सी लगने वाली घटना को एक शिकायत ने उलझा दिया।

दरअसल, अशोक के एक फैमिली फ्रेंड ने शीलू की मौत को हत्या बताते हुए 30 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। इसी बीच 31 अगस्त को नदी में बह रही एक लाश का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

अब अटेर से कांग्रेस विधायक व विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि लड़की की हत्या हुई है। मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए।

फैमिली फ्रेंड ने की शिकायत – MP Bhind News

सोशल मीडिया पर कथित फोटो वायरल होने के बाद लड़की के पिता अशोक सिंह भदौरिया के पारिवारिक मित्र राजकिशोर सिंह भदौरिया ने एसपी के नाम‎ आवेदन दिया। राजकिशोरने परिजन पर ही हत्या का ‎आरोप लगाया। उन्होंने आवेदन के ‎माध्यम से बताया कि 29 अगस्त की रात 10-11 बजे तक लड़की के ‎घर से मारपीट की आवाज सुनाई दी। इसके ‎बाद ही जानकारी मिली कि बच्ची की मौत हो गई ‎है। इसलिए उन्हें संदेह है कि उसकी हत्या‎की गई है।‎

कटारे का आरोप- ​हत्यारों को बचा रही‎ पुलिस – MP Bhind News

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष व अटेर विधायक हेमंत ‎कटारे ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी ‎गई कि परिजनों द्वारा लड़की की हत्या कर शव फेंक ‎दिया है। मैंने इसकी जानकारी भिंड एसपी को दी, ‎तब उन्होंने पुलिस भेजी, तो शव गायब किया जा‎ चुका था। घटना हुए 3 दिन बीत चुके हैं, जबकि‎ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी गांव के ‎कोटवार से लेकर सभी को दी जा चुकी है, पूर्व में‎ पुलिस आई थी, तो पुलिस ने शव को नहीं ‎निकलवाया।

Read Also : MP News Today – भिंड में बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या –

टीआई बोले -रात में पहुंचे,‎ तो वहां पर शव नहीं था‎ – MP Bhind News

इस बारे में अटेर टीआई अभिषेक ‎गौतम ने कहा कि अभी हत्या जैसी ‎बात स्पष्ट नहीं है। मृतक के घर‎वालों का कहना है कि लड़की‎ बीमार थी, उसे हार्ट अटैक आया, ‎जिससे उसकी मौत हुई है। यह ‎फोटो 1 सितंबर का है। हमें रात के ‎समय सूचना मिली। मौके पर‎ गए, उस समय वहां पर कोई शव ‎नहीं था। अब शव की तलाश की‎ जा रही है। ‎

Leave a Comment