MP News Today :– भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शव युवक के घर से 20 किलोमीटर दूर उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड के घर में मिला। लड़की के परिजन पर युवक को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है।
युवक के पिता ने बताया- आरोपी रात 3 बजे जब बेटे को पीट रहे थे, तब उनकी बेटी ने मुझे एक के बाद एक पांच बार फोन लगाया था। उसने हर बार यही कहा, ‘अंकल, अपने बच्चे को बचा लो। मेरे दो चाचा और पिता उसे मार डालेंगे।’ लड़की ने अपने घर का पता भी बताया। मैं जब तक वहां पहुंचता, वे मेरे बेटे की जान ले चुके थे।
वारदात 21-22 अगस्त की दरमियानी रात अटेर थाना इलाके के खितौना गांव की है। घटना में मारा गया अमित कटारे (23) खितौना से 20 किलोमीटर दूर खड़ीत गांव का रहने वाला था।
मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और दो चाचा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 24 अगस्त को उन्हें जेल भेज दिया। अमित रामकिशोर कटारे के तीन बेटों में सबसे बड़ा था। ग्रेजुएशन कर चुका था। परिवार की खेती-बाड़ी है। इसी से गुजर-बसर होता है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की अमित के दोस्त की गर्लफ्रेंड है। इसी वजह से वह अमित को जानती है। घटना वाली रात अमित दो दोस्तों के साथ लड़की के घर गया था।
साथ गए युवकों से पूछताछ नहीं कर रही पुलिस – MP News Today
अमित के पिता रामकिशोर कटारे ने कहा- बेटे के साथ भिंड के विवेक कटारे और आर्यन भदौरिया भी खितौना गए थे। इन दोनों से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है। सबूतों के मिट जाने का इंतजार किया जा रहा है। बेटे की हत्या में खितौना गांव का सरपंच भी शामिल है। पुलिस उसे बचा रही है।
Read Also ; MP Crime News – गुस्साए मामा ने मां के सामने 3 साल की भांजी को चाकू घोंपकर मार डाला
एफआईआर में सरपंच का नाम जुड़वाने के लिए जब एडिशनल एसपी से कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि अब कुछ नहीं हो पाएगा। विवेचना में आएगा तो उसका नाम एफआईआर में दर्ज हो जाएगा।
साथ गए युवकों से पूछताछ नहीं कर रही पुलिस – MP News Today
अमित के पिता रामकिशोर कटारे ने कहा- बेटे के साथ भिंड के विवेक कटारे और आर्यन भदौरिया भी खितौना गए थे। इन दोनों से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है। सबूतों के मिट जाने का इंतजार किया जा रहा है। बेटे की हत्या में खितौना गांव का सरपंच भी शामिल है। पुलिस उसे बचा रही है।
एफआईआर में सरपंच का नाम जुड़वाने के लिए जब एडिशनल एसपी से कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि अब कुछ नहीं हो पाएगा। विवेचना में आएगा तो उसका नाम एफआईआर में दर्ज हो जाएगा।