हो जाये सावधान Ola Electric Scooter में खराबी आने पर कंपनी को देना होगा 50,000 रुपए का मुआवजा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हो जाये सावधान Ola Electric Scooter में खराबी आने पर कंपनी को देना होगा 50,000 रुपए का मुआवजा,देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं लेकिन इन स्कूटरों में बैटरी डाउन और अन्य तकनीकी खराबी की शिकायतें भी हर दिन आती रहती हैं। ऐसे ही एक मामले में ओडिशा के जिला उपभोक्ता मंच ने Ola को 50,000 रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

मुकदमे पर खर्च किए गए 10,000 रुपए भी दिए जाएंगे

कंज्यूमर फोरम ने अपने आदेश में Ola को पीड़ित को मुकदमे के लिए 10,000 रुपए भी देने का निर्देश दिया है। फोरम ने साफ कहा कि अगर कंपनी ऐसा 30 दिनों के भीतर नहीं करती है तो इस रकम पर 10 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। उपभोक्ता मंच ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि या तो कंपनी मुआवजे की राशि दे या पीड़ित को नया स्कूटर दिया जाए।

मार्केट में मचायेगा बवाल16GB रैम वाला OnePlus Nord 4 smartphone लगा देगा आग

पूरा मामला ये था

मौजूदा मामले में समीर कुमार ने यह शिकायत की थी। समीर ने दावा किया था कि उन्होंने 14 जून 2023 को जिले के उदितनगर में Ola के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। याचिका में कहा गया था कि यह 2 नवंबर 2023 को खराब हो गया था। शोरूम कर्मचारी उनके घर आया और स्कूटर की जांच की और उनसे कहा कि स्कूटर की बैटरी खराब हो गई है और इसे बदलना होगा।

MP Weather Update : MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन तक बना रहेगा बारिश का दौर –

दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिया गया फैसला

याचिकाकर्ता ने कहा कि लगातार आश्वासन देने के बावजूद उनकी बैटरी नहीं बदली गई। इसके बाद परेशान होकर उन्होंने 22 फरवरी 2024 को जिला उपभोक्ता मंच में इस मामले की शिकायत की थी। जिस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद फोरम ने 22 अगस्त को अपना आदेश दिया है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment