MP Weather Update : MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन तक बना रहेगा बारिश का दौर –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Update :- मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा। मंगलवार को मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के 8 जिले- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, रतलाम, धार और देवास में तेज बारिश का अलर्ट है। भिंड भी भीगेगा। 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 2-3 दिन में प्रदेश में देखने को मिल सकता है।

भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। कुछ इलाकों में रिमझिम भी हुई। धार के कुक्षी में आज सुबह बरखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोले दिए गए हैं। बरखेड़ा में 24 घंटे में 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई। डैम का लेवल 262.40 मीटर पहुंच गया है। पानी की आवक 3300 घन मीटर प्रति सेकंड होने से डैम के सभी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

इस बार सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई है। सोमवार को भोपाल में आधा इंच पानी गिर गया। इंदौर, रायसेन, उज्जैन, बैतूल, दमोह, शिवपुरी, खंडवा, जबलपुर, रतलाम सागर, सतना, टीकमगढ़ में भी बारिश हुई। रात में बारिश का दौर बना रहा।

तेज बारिश के चलते सोमवार को खरगोन में सभी स्कूलों में अवकाश रहा। रतलाम में नदी में बाइक समेत दो लोग बह गए थे। रेस्क्यू टीम आज भी उनकी तलाश में जुटी है।

आज मौसम के दिखेंगे दो रंग – MP Weather Update

मंगलवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में धूप खिलने का अनुमान है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

निर्माणाधीन मंदिर गिरा, एक की मौत – MP Weather Update

खरगोन जिले के मोगरगांव में सोमवार शाम करीब 4 बजे निर्माणाधीन मंदिर की छत गिर गई। मलबे में दबकर ठेकेदार दिनेश जगदीश दागोरे (35) की मौत हो गई। 5 मजदूरों- पिंटू प्रकाश, राजेंद्र शिवकारी, प्रदीप कैलाश, राज पप्पू और राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया है कि मंदिर नाले के किनारे बनाया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश से साइट की मिट्टी के दबने के चलते हादसा हुआ।

Read Also : MP Crime News – गुस्साए मामा ने मां के सामने 3 साल की भांजी को चाकू घोंपकर मार डाला

प्रदेश से गुजर रही मानसून ट्रफ – MP Weather Update

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘अभी तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) एक्टिव है। मानसून ट्रफ प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 2 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। हालांकि, मंगलवार के बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा।’

प्रदेश से गुजर रही मानसून ट्रफ – MP Weather Update

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘अभी तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) एक्टिव है। मानसून ट्रफ प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 2 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। हालांकि, मंगलवार के बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा।’

अब सिर्फ ढाई फीट पानी की जरूरत – MP Weather Update

मध्यप्रदेश में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन के कोटे की 94% तक है। 2.3 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। मंडला में 47 इंच और सिवनी में बारिश का आंकड़ा 45 इंच से ज्यादा है। रीवा में सबसे कम 23 इंच बारिश हुई है।

सबसे ज्यादा बारिश वाले ये 10 जिले – MP Weather Update

प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.19 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, नर्मदापुरम, श्योपुर, भोपाल, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं।

Leave a Comment