गाजे-बाजे के साथ दी भगवान गणेश को अंतिम विदाई

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

‘…अगले बरस तू जल्दी आ’

नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई

Betul Samachar / आमला :- शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, मंगलवार को अनंत चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं गणेश पंडालों में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ही विशाल भंडारे हुए। नगर के बंधा रोड पर गणेश प्रतिमाओं लेकर पहुंचे, जहां गजानन महाराज को नम आंखों से विदाई दी। गणेश महोत्सव के तहत विभिन्न पंडालों में महाआरती का आयोजन भी किया गया। बोडखी,आमला,बस स्टैंड इतवारी चौक,सोमवारी,चौक,भीमनगर,टन्डन कैम्प गणपति पप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन कीर्तन कार्यक्रमों ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। बंधा रोड,हसलूपुर डेम,बेल नदी, चंद्रभागा नदी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया। विसर्जन स्थल पर पुलिस बल की निगरानी में मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

जगह जगह लगे जयकारे…

‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’ जैसे जयघोष लगाते हुए मंगलवार को भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। प्रतिमाओं के विजर्सन का यह दौर सुबह से शुरू हो गया था और देर रात तक चलते रहा। इस दौरान प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गोताखोर और विशेष बल तैनात किया गया था। वहीं भक्त झांकी बनाकर भगवान गणेश की प्रमिता को नाचते हुए विसर्जन घाट लेकर पहुंचे। भगवान गणेश की विदाई देते समय लोगों की आंखे भी नम हो गई। बच्चे-बड़े हाथ जोडक़र भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आए। भक्तों ने भगवान गणेश को अगले बरस जल्दी आने का न्यौता भी दिया। अनंत चतुर्थी के अवसर पर सबसे ज्यादा खुशी बच्चो में दिख रही थी तो सबसे ज्यादा निराश भी बच्चे ही नजर आए।

नाचते हुए निकले भक्तगण …

मंगलवार को नाचते हुए भक्तों ने झांकी निकाली। ट्रक एवं टे्रक्टर-ट्रॉली पर मनमोह झांकी बनाकर भक्तों ने गणेश प्रतिमाएं रखी। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम लगा रहा। झांकी के सामने बैंडबाजे और डीजे की धून पर भक्त नाच रहे थे तो वहीं मुक्तकंठ से लंबोदर भगवान के जयकारे लगा रहे थे। रंग-गुलाल उठाते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा को भक्त विसर्जन स्थल की ओर पहुंचते रहे।

Read Also : Betul News – धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन: पूजा अर्चना के बाद नदी में किया विसर्जित, लगे जयकारें

घाटों पर रही सुरक्षा व्यवस्था…

प्रतिमा विसर्जन घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। घाटों पर विशेष बल तैनात किया गया था तो वहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए गोताखोर के इंतजाम भी किए गए थे। इसके अलावा शहर में भी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ था। जबकि कुछ स्थानों पर पुलिस बल भी लगाए गए थे ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जाए। एसडीएम शेलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार पूनम साहू थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लिया गया।

Leave a Comment