Betul News / चिचोली :- भगवान श्री गणेश के 10 दिन पूजा अर्चना के बाद नदी में किया विसर्जित, गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ के गुंज साथ भगवान श्री गणेश विदाई कार्यक्रम मंगलवार को दिनभर चलते रहा वहीं सार्वजनिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन सिप्लाई डैम में किया गया और घरों घर विराजित श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन सीता डोगंरी स्थित मोर नदी व कोढर नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया
चतुर्थी के दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के बाद चले पूजा-अर्चना के दौर के बाद अनंत चतुर्दशी पर क्षेत्र में सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
Read Also : Betul Samachar – दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के जामु बीट में फिर कटे सागौन के पेड़
अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा। अलग-अलग गली मोहल्लों सहित अपने-अपने घरों में स्थापित किए गए गणेशजी का विसर्जन धूम धाम से किया गया। डीजे और ढोल नगाड़ों पर महिलाएं बच्चे युवा नाचते गाते लोग नदी में पहुंच कर गणेशजी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया।
ज्यादातर सीता डोंगरी ,मोरण नदी और कोढर नदी पर भक्तों का सैवाब उमड पड़ा ।