iPhone 16 : यह बिलकुल नहीं सोचा होगा अपने की iPhone खरीदने के में कितने दिन काम जरूरी, भारत का कौन सा नंबर?

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

iPhone 16 : यह बिलकुल नहीं सोचा होगा अपने की iPhone खरीदने के में कितने दिन काम जरूरी, भारत का कौन सा नंबर?,पिछले कुछ सालों से जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं, आईफोन का नया वर्जन आ जाता है। 20 सितंबर से भारत में आईफोन 16 बिकना शुरू हो गया है। आईफोन 16 की कीमतों को देखें तो सबके लिए इसे खरीद पाना संभव भी नहीं है।

हालांकि आईफोन16 की कीमतों को आधार बनाकर की गई एक रिसर्च से पता चला है कि किस देश में आम व्यक्ति को कितने दिन काम करना होगा, तो वह आईफोन 16 खरीद सकेगा। इस रिसर्च से पता चला है कि कुछ देशों में लोगों को तकरीबन तीन महीने काम करना होगा, तब जाकर वे आईफोन 16 खरीद पाने में समक्ष होंगे।

आईफोन इंडेक्स के मुताबिक स्विटजरलैंड में एक व्यक्ति को आईफोन 16 खरीदने के लिए सिर्फ चार दिन काम करना होगा। वहीं औसत अमेरिकियों को 5.1 दिन काम करना होगा, तब जाकर वे आईफोन खरीद सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के लोगों को 5.7 दिन काम करना होगा।

साभारः www.picodi.com

iPhone 16 : यह बिलकुल नहीं सोचा होगा अपने की iPhone खरीदने के में कितने दिन काम जरूरी, भारत का कौन सा नंबर?

भारत में एक व्यक्ति को नया आईफोन 16 खरीदने के लिए 47.6 दिन काम करना होगा। आईफोन इंडेक्स बनाने के लिए आईफोन 16 प्रो (128 जीबी) की आधिकारिक कीमतों को आधार बनाया गया है। 2018 के बाद से आय और कीमत के आधार पर आईफोन इंडेक्स बनता है।

भारत में आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है। आईफोन 16 प्रो 119,900 रुपये में और आईफोन 16 प्रो मैक्स 144,900 रुपये में मिल रहा है। नए आईफोन को ऐपल के रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। भारत में ऐपल का स्टोर बीकेसी मुंबई और साकेत, नई दिल्ली में है।

KTM को नाच नचाने आ गयी लाजवाब फीचर्स वाली  Bajaj Pulsar NS400  बाइक,देखो न देखो लुक तो देखो

कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अगले महीने ऐपल इंटेलिजेंस को जारी करेगी। ऐपल इंटेलिजेंस के जरिए यूजर्स अपने टेक्स्ट की री-राइट कर सकेंगे, प्रूफ रीड और समराइज कर सकेंगे।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment