Betul Ki Khabar – शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

पर्यटन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई आयोजित

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के युवा पर्यटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पर्यटन के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के प्रारंभिक राऊंड में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इनमें से 15 विद्यार्थियों की तीन टीमें मुख्य राउंड के लिए चयनित हुई। मुख्य राउंड में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चार राऊंड आयोजित किए गए जिनमें देश विदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अंजली वागद्रे, रोशन गलफट, प्रगति बारपेटे और कुलदीप उइके, अविनाश सलामे, विशाल सलामे ने प्राप्त किया। गुणवंत राव , आदर्श राठौर एवं संजू मर्सकोले द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान वैशाली राठौर , ऋषिका धोटे और दुर्गा थोटेकर ने प्राप्त किया। इससे पूर्व युवा पर्यटन क्लब की संयोजक डॉ नीलिमा धाकड़ ने विद्यार्थियों को पर्यटन का महत्त्व समझाते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने से हम बहुत कुछ सीखते हैं, पर्यटन से होने वाले अनुभव को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवा पर्यटन क्लब के गठन एवं उद्देश्यों के बारे में बताया।

Read Also : Betul News Today – 4100 किलोमीटर पैदल चलकर चिचोली पहुंचे स्वयंसेवक

कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ भूरेसिंह सोलंकी, संगीता बामने, संतोषी धुर्वे, डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान, दीपक कुमार अहिरवार, नरेंद्र सोनी, विशाखा गुरव आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment