Betul News Today – 4100 किलोमीटर पैदल चलकर चिचोली पहुंचे स्वयंसेवक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News Today / चिचोली :- केरल प्रांत के स्वयंसेवक पैदल चलकर पदयात्रा करते हुए चिचोली पहुंचे । पद यात्रियों का नगर में प्रवेश करते ही नगर चिचोली के स्वयंसेवकों ने अगवानी का स्वागत किया। बद्रीनाथ धाम धाम से यह यात्रा शुरू होकर पद यात्रा 4100 किलोमीटर की पूर्ण कर चुके हैं पैदल यात्रा कर रहे स्वयंसेवक सनत कुमार एवं संपत कुमार सेठी ने बताया कि 3 जून 2024 से बद्रीनाथ से यात्रा शुरू हुई जो जनवरी 2025 शबरी माता मंदिर पर समाप्त होगी बिचोली पहुंचने में 117 दिन लगे हैं जिसमें 4100 किलोमीटर की पदयात्रा पूर्ण हो चुकी है अभी 4000 किलोमीटर यात्रा होना बाकी है कुल यह पैदल यात्रा 8000 किलोमीटर की है यह यात्रा पूरे राष्ट्र में सुख शांति एवं एकता और अखंडता के लिए जा रही है पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों को जागृत करना है इस दौरान दिनेश आर्य ,, सुनील साठे ,अनिल कटारे ,श्याम किशोर सोनी ,सूर्यकांत सोनी ,श्याम सोनी ,ऋषि राजगंगारे ,विनोद छावनकर ,राकेश सोनी ,चंदन सोनी ,सागर सोनी आदि लोगों उपस्थित रहे ।

Read Also : AHPS आमला में विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Leave a Comment