Betul Ki Khabar / भैंसदेही :- बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील मुख्यालय आस पास के सैकड़ों ग्रामों का खरीदारी करने का बड़ा केंद्र है और यहाँ हजारों की संख्या में रोजाना ग्रामीण अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुओ की खरीदारी करने पहुंचते है लेकिन शहर में पार्किंग व्यवस्था लचर होने से मुख्य सड़कों व नगर के बीच की आम सड़को पर दोनो ओर वाहनों की कतारें लग जाती है जिससे पैदल चलने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।नगर परिषद को भी जागरूक लोगो द्वारा समय समय पर इन समस्याओं से अवगत भी कराया गया लेकिन आज वर्तमान समय तक व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।भैंसदेही बाजार में किराना,कपड़ा,सराफा,इलेक्ट्रानिक व सब्जी खरीदने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है लेकिन असुविधा के चलते अपने वाहनों को इधर उधर खड़ा कर देते है जिससे वाहन चोरी होने का डर भी लोगो में बना रहता है साथ ही नगर में आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी भी व्यापारियों और आमजनों के लिए मुसीबत बनकर खड़े है,पशु मालिको द्वारा अपने मवेशियों को दिन भर खुला छोड़ दिया जाता है जिससे ये पशु व्यापारियों की दुकानों को नुकसान पहुंचाते है और साथ ही बीच सड़क में इनकी धमा चौकड़ी हादसे का कारण भी बन जाती है।
नगर में बस स्टैंड पर बसों का बेतरतीब खड़े होना भी समस्या का कारण है।प्रतिदिन बाजार में तकरीबन 1 करोड़ से ऊपर का व्यापार सामान्य दिनों में जिसमे किराना,कपड़ा,सराफा,इलेक्ट्रानिक,सब्जियां,लोहा सीमेंट समेत अन्य सामग्रियां सम्मिलित है तो वही त्यौहार के सीजन में यह आंकड़ा लगभग 5 करोड़ के आसपास का रहता है।शीतला माता चौक से सिटी ग्राउंड चौक तक मुख्य सड़क पर दोनो ओर वाहनों के खड़े होने से आवागमन में तो परेशानी होती है साथ ही दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इस मुख्य सड़क पर वाहन सुधारने वालो की दुकानें भी लगी हुई है जिससे वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा रख कर सुधारा जाता है और इन खड़े वाहनों के चलते यात्री वाहनों सहित दो पहिया वाहनों एवम पैदल चलने वालो को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
Read Also : Betul Latest News – झूठी शिकायतों से प्रताड़ित परिवार ने SP से की शिकायत
प्रमुख समस्याएं
स्वच्छता परिसर: सामुदायिक शौचालय बस स्टेंड और बाजार चौक में बने हुए है,बस स्टेंड स्थित शौचालय तक तो ठीक है सिर्फ साफ सफाई की अधिक आवश्यक है लेकिन बाजार चौक स्थित शौचालय का उपयोग व्यवसायियों व लोगो द्वारा न के बराबर किया जाता है और बाजार चौक स्थित पेयजल टंकी कैम्पस में शौच कर गंदगी फैलाई जा रही है जिसका निदान नगर परिषद को ढूंढना ही होगा
पार्किंग: शहर की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है यहां पर वाहनों की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते सड़को पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है साथ ही दुकानदारों के द्वारा भी सड़क पर सामान रख दिया जाता है जो चिंता का विषय बना हुआ है।