किसान नेता के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्माणाधीन मकान से लोहे की सरिया और रिंग चोरी का मामला
किसान आंदोलन के बाद मामले में आया नया मोड़
Betul Latest News :- जिले के ग्राम हरन्या में रहने वाले पवन साहू और उनके पिता चंदन साहू ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उन्हें अनावेदक दिनेश यादव द्वारा झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। पवन साहू ने आरोप लगाया कि दिनेश यादव ने उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने दिनेश के निर्माणाधीन मकान से लोहे की सरिया और रिंग चुराई हैं। पवन ने इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि उनके मकान का निर्माण पिछले दो साल से चल रहा है और इस दौरान उनके घर में सरिया और रिंग रखी गई थी, जिसके बिल और वाउचर भी उन्होंने थाना बोरदेही में जमा कराए हैं। शिकायत के अनुसार, दिनेश यादव 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे पवन के घर आया और पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर दिनेश ने गालियां दीं और धमकी दी कि पवन के कारण उसने जनपद सदस्य का चुनाव हारा है और वह पवन व उसके पिता को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजेगा।
पवन और उनके पिता के अलावा श्यामवती श्यामा पति रामकिशोर साहू, जो कि लकवाग्रस्त और अशिक्षित हैं, उन्होंने भी दिनेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। श्यामवती ने बताया कि दिनेश यादव ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके गांव हरन्या की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। श्यामवती के अनुसार, दिनेश ने 31 मई 2023 को उन्हें मुलताई ले जाकर यह कहकर दस्तावेज बनवाया कि वह उनकी जमीन की 50 हजार रुपये की ब्याना चिट्ठी’ करवा रहे हैं। लेकिन दिनेश ने धोखे से उनके हस्ताक्षर लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, जबकि श्यामवती को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। श्यामवती ने दावा किया कि उन्होंने अपनी कोई भी जमीन दिनेश यादव को नहीं बेची है और न ही किसी रजिस्ट्री के लिए कोई पैसा लिया है। दिनेश ने उनकी अशिक्षा और बीमारी का फायदा उठाकर उनकी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और रजिस्ट्री करवाई। दिनेश यादव पर आरोप है कि वह पैसे न मिलने पर झूठी शिकायतें करता है। पवन और उनके पिता के अलावा, कई और लोग भी दिनेश के शिकार हो चुके हैं। दिनेश ने श्यामवती की तरह ही ग्राम हरन्या के अन्य लोगों से भी फर्जी रजिस्ट्री करवाई है और कई लोगों से पैसे की मांग की है।
दिनेश ने जनपद के सीईओ दानिश खान के खिलाफ भी शिकायत की थी जब उन्होंने हरन्या पंचायत के पूर्व सरपंच दिनेश साहू पर झूठी कार्रवाई करने से मना किया। दिनेश यादव ने 17 अक्टूबर 2022 को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह, दिनेश ने हरन्या पंचायत के वर्तमान सरपंच से भी रिश्वत की मांग की और मना करने पर सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया।
Read Also : CM राइज भीमपुर में नाबालिक बच्चे कर रहे मजदूरी का काम
जमीन हड़पने के लिए लगातार धमकियां
दिनेश यादव के खिलाफ एक अन्य गंभीर आरोप यह है कि उसने हरन्या गांव की टांडी स्कूल में रसोइया गंगा पति मनोहरी यदुवंशी, राजकुमारी पति दुर्गेश यदुवंशी, और अन्य महिलाओं को धमकाया कि वह उनके खिलाफ झूठी शिकायत करके उनकी नौकरी छीन लेगा। इस मामले में महिलाओं ने 11 फरवरी 2023 को बोरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पवन साहू, श्यामवती उर्फ श्यामा और अन्य पीड़ितों ने दिनेश यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि दिनेश ने लोगों को झूठे आरोपों में फंसाकर प्रताड़ित किया है और उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश की है। इसलिए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दिनेश यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि वह और किसी को नुकसान न पहुंचा सके।