Bakri Palan: नाम विदेशी चाल देशी, गोरी-लंबी-चौड़ी बकरी का मांस 3500रु किलो, देश में रहने वाली बकरी से होगी कमाई बन जाएंगे शहरी सेठ

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

अगर आप बकरी पालन करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ऐसी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए जिसके मांस की मार्केट में अच्छी डिमांड हो और उसकी कीमत भी अच्छी मिलती हो. इसीलिए आज हम आपको हर रोज विभिन्न नस्लों की बकरियों के बारे में जानकारी देते रहते हैं.

आज हम एक ऐसी बकरी के बारे में जानेंगे जिसका नाम तो विदेशी है लेकिन खानदानी भारतीय, और उस बकरी के मांस की कीमत 3000 रुपये से 3500 रुपये प्रति किलो तक जाती है और लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. इसी वजह से इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है. तो चलिए आज इस एडवांस नस्ल की बकरी के बारे में जानते हैं. उसके बाद उसके वजन और पहचान के बारे में भी जानेंगे.

बकरी का नाम, वजन और लंबाई

दरअसल, हम यहां अफ्रीकन बोअर बकरी की बात कर रहे हैं. जिसका मांस काफी हाई क्वालिटी का होता है. यह बकरी दूसरी बकरियों के मुकाबले ज्यादा वजनी और लंबी होती है. आपको बता दें कि एक वयस्क अफ्रीकन बोअर का वजन करीब 110 से 135 किलो तक होता है. अगर मादा की बात करें तो उसका वजन 90 से 100 किलो के बीच होता है. इस तरह इसका वजन काफी अच्छा होता है.

अगर लंबाई की बात करें तो मादा बकरी 50 सेंटीमीटर तक लंबी होती है. जबकि नर बकरी 70 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है. तो अगर आप ऐसी बकरी की तलाश में हैं जिसकी लंबाई, चौड़ाई अच्छी हो, तो आप इस नस्ल की बकरी का पालन कर सकते हैं और इसके मांस की भी अच्छी कीमत मिलेगी. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 100 किलो मांस अगर आप 3500 रुपये के रेट से बेचते हैं तो कितनी कमाई हो जाएगी. आइए अब इस बकरी की पहचान के बारे में जानते हैं.

अफ्रीकन बोअर की पहचान कैसे करें

अगर आप इस नस्ल की बकरी का पालन करना चाहते हैं तो इसकी पहचान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. ताकि कोई आपको धोखा न दे सके. तो अफ्रीकन बोअर बकरी की त्वचा सफेद ही रहती है. लेकिन उसके सिर और गले पर लाल रंग देखने को मिलेगा. इसके कान लंबे होते हैं. अगर आप इस बकरी को देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में किसान इसका पालन कर रहे हैं.

Read Also: Honda Activa 7G: लड़कियों को दीवाना बना देगा Activa 7G का चार्मिंग लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

लेकिन इस बकरी की मांग सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यानी इस बकरी का मांस विदेशियों को भी पसंद आता है. हमारे देश के कई बड़े होटलों में भी इसकी डिमांड रहती है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि इस बकरी से कितना कमाया जा सकता है. क्योंकि इसकी हर तरफ से डिमांड है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment