मध्य प्रदेश शासन लिखी हुई गाड़ी से ही गांव गांव में बिक रही शराब

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

भैंसदेही लाइसेंसी ठेकेदार ही बेच रहा गांव-गांव अवैध शराब

Betul Breaking News / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भैंसदेही तहसील क्षेत्र के चांदू रंभा गुल्लरढाणा जामु उती रातामाटी चोहटा पोपटी जैसे दर्जनों गांव में भैंसदेही शराब ठेकेदार के बासिंदे द्वारा गांव गांव में शराब परोसी जा रही है इनके हौसले तो देखो कितने बुलंद है मध्य प्रदेश शासन लिखी हुई गाड़ी में ही शराब भरकर गांव गांव में खुलेआम शराब बेच रहे हैं इनको किसी का कोई भय नहीं ना पुलिस प्रशासन ना आबकारी विभाग का ग्रामीणों का कहना है ये सब मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री करवाई जा रही है। जागरूक जनप्रतिनिधियो की माने तो इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि में नाराजगी है

इस मुद‌्दे पर ग्रामीणों ने भी आपत्ति जताते हुए गांवों में शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गांव गांव शराब बिक्री पर रोक लगाने के की मांग की है अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा वर्षों से फलफूल रहा इस पर रोक नहीं लग पा रही है। गौरतलब है कि पुलिस विभाग और आबकारी विभाग द्वारा गांव गांव में आकर ठोस कार्रवाई भी करते हैं गांव के सीधे-साधे लोगों को पड़कर कार्यवाही भी करते हैं फिर गांव गांव में बिक रही शराब जैसे इनका राज चल रहा है अवैध शराब बिक्री पर दर्जनों कार्यवाहियाें भी की। इसके बावजूद भी लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से करा रहा है।

तहसील भैंसदेही एवं भीमपुर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग के नाक के नीचे ही शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से तो बेचते ही है अब मध्य प्रदेश शासन लिखी हुई गाड़ी से भी खुलेआम गांव गांव अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। बडी बात तो यह है की गाडी में नम्बर प्लेट भी नही है सारे नियम कायदे के विरुद्ध शराब बिक्री की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है।

Read Also : गंदगी से कचरे के ढेर से रहवासी परेशान, नपा की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी

वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही है। गृह कलह से जूझ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं बच्चे भी शराब के आदी होते जा रहे है। सामाजिक बुराई वाले इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण महिलाएं एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने कहा इस संबंध में राज्य मंत्री,के भीमपुर प्रवास के समय अनेक गांवों की महिलाओं गांवों में शराब की अवैध बिक्री से पैदा हो रही परेशानी से अवगत कराया जायेगा

इस संबंध में जिला आबकारी विभाग का कहना है
ठेकेदार क्या कोई भी गांव-गांव में शराब नहीं बेच सकता ये यह नियम के विरुद्ध है आप गाडी न भेज दे में कार्यवाही करवाता
हूं

Leave a Comment