Betul Crime News :- शाहपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो आरोपियों और सोने के जेवर खरीदने वाले ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कीनिस गैंग में एक नाबालिग भी शामिल था। जो चोरी का माल ज्वेलर्स को बेचा करता था। इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
टीआई जयपाल इवानती ने बताया की पिछले 4 जुलाई की भौरा की मिस्रा कॉलोनी में मधुकुमार यादव के घर सेंधमारी की वारदात हुई थी। जिस पर शाहपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर इस चोरी के खुलासे के लिए एक टीम गठित की थी। इस मामले में टीम ने शक के आधार पर बैतूल के खंजनपुर निवासी युवक निलेश (21) को हिरासत में। लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
नाबालिग को देते थे चोरी का माल – Betul Crime News
गिरफ्तार निलेश ने पुलिस को बताया की उसके साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देने में दीपेंद्र और निहाल भी साथ होते थे। पुलिस ने बैतूल से ही निहाल को पकड़ा तो पता चला की इन घटनाओं में एक नाबालिग भी शामिल है। जिसे चोरी किया जेवर दिया गया है।
पुलिस ने नाबालग को पकड़ा तो पता चला की वह चोरी का माल बैतूल के प्रयांशु ज्वेलर्स के मालिक प्रयांशु को जेवर बेचा करता था। पुलिस ने ज्वेलर्स से चोरी का माल बरामद कर लिया है। इस गैंग का आरोपी दीपेंद्र फरार है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।