BETUL CRIME NEWS – गाँव के भोले भाले लोगो के साथ ठगी करते पाये गये 10 युवको को पुलिस ने दबोचा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL CRIME NEWS :- दिनाँक 24/09/24 को सूचना मिली की ग्राम देवपिपरिया मे कुछ लोगो द्वारा काली नीली टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999 से आकर स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच करने पर लकी नम्बर मिलने का कहकर सस्ती दरो पर पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर जीतने की बात कर गाँव वालो से 200 रू लेकर ठगी की जा रही थी । उपरोक्त सूचना पर आमला पुलिस द्वारा कुल 10 व्यक्ति 01. मुकेश पिता कमल नायक 02. राहुल पिता सतपाल नायक 03. विनोद पिता लखन नायक 04. प्रदीप पिता सुरेश नायक 05. अमन पिता राजेंद्र उर्फ श्री राम नायक 06. अनिल कुमार पिता जिलेदायर नायक 07. अभिषेक पिता सतपाल नायक 08. आफीसर पिता भीकम नायक 09. दीपसिंह पिता अहिवरन सिंह एवं 10.बाबी पिता अहिवरन सिंह जो कि जिला ईटावा , कासगंज , ऐटा एवं कन्नौज (उ.प्र.) के रहने वाले है को ठगी करते हुये ग्राम देवपिपरिया मे पकडा एवं आरोपियो के कब्जे से टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999, स्क्रेच कार्ड,कुपन तथा पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर गाडी की डिग्गी से तथा इसी प्रकार के अन्य समान मुलताई स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया है । थाना आमला पहुचे ग्राम बासियो मे से शनि पिता भूता उईके निवासी ग्राम देवपिपरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्र. 461/24 धारा 318 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साथ ही आमला पुलिस ने ग्राम वासियो के इस तरह से बेवकुफ बनाकर छलपूर्वक ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने तथा ऐसे व्यक्तियो को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को इत्लला देने की समझाईस दी गई है ।

Read Also : मध्य प्रदेश शासन लिखी हुई गाड़ी से ही गांव गांव में बिक रही शराब

Leave a Comment