Betul Crime News – दुनावा मे बस चालक से मारपीट, दो नामजद सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बस के किराए को लेकर हुआ था विवाद

Betul Crime News / मुलताई – ग्राम दुनावा में शनिवार रात कुछ युवकों द्वारा बस चालक से मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि विवाद किराया मांगने से हुआ जिसके बाद युवकों ने बस चालक से जमकर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस द्वारा युवकों पर प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी से इंदौर जा रही बस में सांवरी से मनोज पंवार तथा दीपक कौशिक निवासी दुनावा बैठे थे जब उनसे किराया मांगा गया तो वे विवाद करने लगे तथा दुनावा दुनावा आने पर वहां पहले से मौजूद अन्य साथियों के साथ बस रोककर चालक से मारपीट की। शिकायतकर्ता चालक अशोक ने बताया कि युवक शराब पीये हुए थे जब उनसे किराया मांगा तो वे अभद्रता करने लगे तथा विरोध किया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी। सांवरी से दुनावा आने के दौरान युवकों ने अपने कुछ साथियों को दुनावा पर एकत्रित कर लिया गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवकों ने बस चालक की बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा लेकिन युवकों को पुलिस भी काबू नही कर सकी पुलिस द्वारा दो नामजद तथा अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Read Also – CRIME NEWS : कत्लखाने ले जा रहे गोवंश के आरोपित को पकड़ा

Leave a Comment