Betul Crime News :- बैतूल के पाथाखेड़ा में सोमवार रात पति ने पत्नी को केरोसिन डालकर जला दिया। महिला को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया है। दोनों ने एक साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन पिछले एक महीने से दोनों ने तलाक आवेदन भी दिया था।
जानकारी के मुताबिक पायल(21) पाथाखेड़ा के शिवाजी वार्ड में पिछले तीन महीने से पति से अलग अपनी बुआ के घर रह रही थी। एएसआई कुवरलाल वरवडे ने बताया कि पीड़िता को बुआ और दादी गंभीर हालत में डायल हंड्रेड से अस्पताल लेकर पहुंची।
पीड़िता ने बयान में बताया कि रात करीब 9 बजे वह घर से बाहर निकली तो आरोपी ने अचानक उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। उसकी आवाज सुनकर बुआ आई, और डायल हंड्रेड को कॉल किया।
महिला को घोड़ाडोंगरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात को बैतूल रेफर कर दिया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे रात में ही भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रात में ही उसके बयान भी दर्ज कराए हैं। महिला लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस गई है।
यह भी पढ़िए : Betul Latest News – अवैध उत्खनन के प्रकरण में बंसल कंस्ट्रक्शन पर 1 करोड़ 65 लाख का जुर्माना –
दोनों ने की थी इंटर कास्ट मैरिज (Betul Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पायल ने एक साल पहले चंद्रदेव बिहारी से इंटर कास्ट लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों में विवाद होने लगा। बिहारी मंडीदीप में जॉब करता है। विवाद के बाद पिछले तीन महीने से महिला पति से अलग बुआ के घर रह रही थी। वहीं 11 जून को पायल ने कोर्ट में तलाक का मामला दर्ज कराया था।
पति दिन में आया था घर (Betul Crime News)
बताया जा रहा है कि आरोपी पति सोमवार दिन में पायल से मिलने उसकी बुआ के घर पहुंचा था। जहां दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी। तब उसे साफ कह दिया गया था कि अब जो भी बात होगी कोर्ट में ही होगी। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़िता के गंभीर जले होने से घटनाक्रम का विस्तार नहीं मिल सका। उसे भोपाल भेज दिया गया है, जबकि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।