Betul Latest News :- अवैध उत्खनन के दो अलग-अलग मामलों में एडीएम बैतूल के कोर्ट ने सड़क बनाने वाली कम्पनी बंसल पाथवेज कंस्ट्रक्शन पर 1 करोड़ 65 लाख 60 हजार का जुर्माना ठोका है। इनमें परसोड़ा की सरकारी जमीन और बोदीजुनावानी में एक निजी भूमि से मुरम का अवैध उत्खनन के दोषी पाए जाने पर यह जुर्माना किया गया है।
परसोड़ा की शासकीय भूमि से मुरम का अवैध उत्खनन – Betul Latest News
माइनिंग इंस्पेक्टर ने राजस्व अमले के साथ 31 मई 2023 को परसोड़ा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 50 रकबा 5.238 हेक्टेयर मद नाला और खसरा नंबर 68 रकबा 1.0805 हेक्टेयर मद नदी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बंसल पाथवेज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वहां मुरूम खनिज का अवैध उत्खनन करना पाया गया।
यह भी पढ़िए : Betul News – सड़क पर भर रहा नाली का पानी, लोग हो रहे परेशान
मौके पर डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 4171 जब्त किया गया था। प्रकरण की सुनवाई न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में हुई जिसमें न्यायालय ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के नियम 18(6) के अनुसार 19 लाख 80 हजार रू का जुर्माना किया।
बोदीजुनावानी में निजी भूमि से अवैध उत्खनन – Betul Latest News
इसी प्रकार एक दूसरे प्रकरण में 03.सितम्बर 2023 को बोदीजुनावानी स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 462 में मुरम खनिज के अवैध उत्खनन के मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल ने 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार का जुर्माना किया। इस मामले में जप्त एक चैन माउन्टेड पोकलेन मशीन और दो डंपरों को अधिग्रहित कर लिया गया है।